उमर रियाज़ हुए बिग बॉस के घर से बाहर: करणवीर बोहरा ने ट्वीट कर लगाया बिग बॉस पर आरोप

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 15 अब धीरे धीरे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है और फिनाले वीक की ओर तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट का जमावड़ा लगा हुआ है, और पिछले कई सीजन कर चुके कंटेस्टेंट भी बिग बॉस 15 के घर में जमे हुए हैं. लेकिन बिग बॉस के घर से इस बीच एक चौका देने वाली खबर सामने आई है कि पेशे से डॉक्टर, और साथ ही आसिम रियाज़ के भाई उमर रियाज को बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है . जिसके बाद उमर रियाज के फैंस काफी ज़्यादा हैरान है. इस खबर को लेकर मशहूर टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने भी ट्वीट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
करणवीर बोहरा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'उमर रियाज का एविक्शन बेहद चौंकाने वाला है, पता नहीं बिग बॉस का क्या एजेंडा है, लेकिन अच्छा खेले उमर रियाज.' आपको बता दे की करणवीर बोहरा भी बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं और वह काफी चर्चित कंटेस्टेंट रहे थे।
साथ ही आपको बताते चले कि उमर रियाज पेशे से डॉक्टर हैं, और वह बिग बॉस 13 के लोकप्रिय कंटेस्टेंट आसिम रियाज के भाई हैं. उमर रियाज और करण कुंद्रा की दोस्ती को फैंस ने खूब पसंद किया और दोनों आखिरी मौके तक एक दूसरे के साथ जमे रहे. हालांकि उमर रियाज का कई बार साथी कंटेस्टेंट के साथ विवाद हुआ था, और उमर आक्रामक भी हो गए थे।
मोहम्मद शारिक सिद्दीकी